Scholarship

1.केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्तियों के आवेदन पत्र, योग्यता प्राप्त छात्र/छात्राओं को छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल, विश्वविद्यालयों, विद्यालयों द्वारा उनके घर के पते पर योग्यता सूची के अनुसार भेजे जाते हैं। इन आवेदन पत्रों को छात्रों द्वारा संस्था प्रमुख के माध्यम से आयुक्त उच्च शिक्षा को भेजे जाने चाहिये।
2.अन्य शेष सभी छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन पत्र महाविद्यालय के माध्यम से आयुक्त उच्च शिक्षा को निर्धारित तिथि के भीतर भेजा जाना चाहिए। 
3.महाविद्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु तिथि महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर घोषित की जावेगी। 
4.छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के संबंध में शपथ पत्र लिया जाना अनिवार्य है, कि पिता/पालक शासकीय या अर्द्धशासकीय सेवाओं में सेवारत नही है तथा प्रस्तुत आय प्रमाण पत्र में समस्त स्त्रोतों से प्राप्त आय शामिल है। छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त करने के लिए अध्येता को इस बात का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा कि कक्षा में उसकी उपस्थिति कम नही है ।

CG Scholarship Click Here