विद्या ददाति विनयम््
विनयाम््याति पात्रताम
पात्रत्वांत्् धनानोति
धनात्् धर्म ततः सुखम््
अत्यंत हर्श का विशय है कि आपने उच्च षिक्षा के लिये हमारे महाविद्यालय का चयन किया है महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन !
समाज के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। षिक्षा आपको एक दिषा प्रदान करती है। साथ ही एक लक्ष्य भी देती है जिस स्वयं आप का, समाज का, राश्ट्र का हित छिपा होता है। हर युवा में कोई न कोई खूबी होता है हम उनकी खूबियो को पहचानकर उन्हे जीवन के नयी-नयी दिषाओ का ज्ञान कराते है। क्योकि युवा ही देष का आने वाला भविश्य है और जीवन में मिला एक गुरू उस युवा को आदर्ष नागरिक का साथ देने का सामथ्र्य देता है।
हमारा महाविद्यालय सन्् 2001-02 से संचालित है महाविद्यालय में बी.काॅम बीबीए, एम.काॅम, बीसीए, डीसीए, पीजीसीडीसीए, बी.एड एवं पीजी डिप्लोमा इन योगा इत्यादि कोर्स संचालित है।
हमारे महाविद्यालय में ऐसे छात्र जो विषेश रूप से दिव्यांग एवं प्रतिभाषाली होते है उन्हें भी पढ़ाया जाता है, साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास पर विषेश ध्यान, छात्रो के सर्वागीण विकास पर विषेश ध्यान दिया जाता है।
हमारे महाविद्यालय के बेहतरीन परिसर, उत्कृश्ठ षैक्षणिक परिवेष, षैक्षणिक गतिविधियां, खेलकूद, लाइब्रेरी सुविधा आपको भविश्य संवारने में सहाय होऐसा विष्वास
षिक्षक छात्र-छात्राओं से ही छात्र-छात्रों से महाविद्यालय का अस्तिस्व है आप संस्कारित एवं उत्कृश्ट अनुषासन में रहते आपके सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर हो। मेरी शुभकामनाएं
DR. ABHILASHA TIWARI JHA
PRINCIPAL
BNS COLLEGE BHILAI